सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में दस्त ए वफा अब्बास डे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए दस्त ए वफा अब्बास डे करबला की जंग में हज़रत अब्बास की शहादत और उनकी वफादारी को याद करता है. सांसद हनीफा जान ने वफादारी को जीवन का आधार मानते हुए सभी समुदायों को मिलकर देश के विकास पर जोर दिया.