संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 51 राजनीतिक दल और निर्दलीय सांसद भाग लेंगे. इस सत्र में केंद्र सरकार आठ नए विधेयक पेश करेगी, जिनमें आयकर विधेयक 2025 प्रमुख है. राज्यसभा के पहले दिन अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी हवाई सुरक्षा संबंधी प्रश्नकाल में सवाल उठेंगे.