महाराष्ट्र के पालघर में एक मां ने अपने सात साल के बेटे को बेलन से पीटकर उसकी हत्या कर दी है. बच्चे का नाम चिन्मय गणेश घुमड़े था और उसकी दस साल की बहन भी घायल है. वो अस्पताल में भर्ती है. आरोपी मां पल्लवी घुमड़े को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.