मोदी सरकार ने पद्म सम्मान के जरिए अपने वैचारिक विरोधियों जैसे अच्युतानंदन और शिबू सोरेन को भी सम्मानित किया है वी.एस. अच्युतानंदन बीजेपी और आरएसएस के कट्टर आलोचक रहे हैं, फिर भी उन्हें पद्म विभूषण दिया गया है केरल विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अच्युतानंदन को सम्मानित करना बीजेपी के लिए राजनीतिक रणनीति माना जा रहा है