मध्यप्रदेश वन विभाग ने ऑरेंज ओकलीफ तितली को राज्य तितली घोषित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. ऑरेंज ओकलीफ तितली सतपुड़ा पर्वतमाला के घने जंगलों में विशेष रूप से पाई जाती है और जैव विविधता का हिस्सा है. यह तितली पंख बंद होने पर सूखे पत्ते जैसी दिखती है, जिससे यह शिकारी पक्षियों से बच जाती है.