अमित शाह ने अहमदाबाद के नवा वणझर गाँव के 205 परिवारों को भूमि आवंटन के प्रमाणपत्र वितरित किए अमित शाह ने कहा कि विपक्षी सरकार ने विस्थापितों को अस्थायी रूप से बसाकर भविष्य के भरोसे छोड़ दिया था PM मोदी की अमृत योजना और CM भूपेन्द्र पटेल की योजनाओं से 15 लाख लोगों के लिए स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनाई गई