केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा विमान हादसे की जांच AAIB द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत हो रही है. जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है, विस्तृत जांच अभी जारी है. मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं के बाद हर देश में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.