युद्धग्रस्त ईरान से 300 यात्रियों का नया जत्था भारत लाया गया है. इस जत्थे में 296 भारतीय और 4 नेपाली नागरिक शामिल हैं. अब तक 3154 भारतीय नागरिकों को ईरान से वापस लाया जा चुका है.