मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में चार लीटर पेंट करने के लिए 1.07 लाख रुपये का बिल बनाया गया है. इस मामले में 168 मजदूरों और 65 राजमिस्त्रियों की सेवाओं का दावा किया गया है. एक अन्य मामले में 20 लीटर पेंट के लिए 2.3 लाख रुपये का बिल निपनिया गांव में बनाया गया. निपनिया में 275 मजदूरों और 150 राजमिस्त्रियों को पेंटिंग के लिए कार्य पर लगाने का दावा किया गया है.