जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर के शहीद कब्रिस्तान में प्रवेश करने से पुलिस ने सोमवार सुबह रोका और दुर्व्यवहार किया. उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज दबाने का प्रयास बताया और 'कानून के रक्षकों' पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर कश्मीरी लोगों की आवाज दबाने और क्रूर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए ऐसे निर्णयों को मूर्खतापूर्ण बताया.