राहुल गांधी पर अमेरिका में सिखों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाकर वाराणसी की अदालत में याचिका दायर हुई है. वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका को मंजूरी दे दी है, हालांकि पहले इसे खारिज किया गया था. नागेश्वर मिश्रा ने याचिका में बताया कि राहुल गांधी के बयान से सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.