राजस्थान की सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लैब में भारतीय करेंसी नोटों पर खतरनाक फंगस और बैक्टीरिया पाए गए हैं. नोटों पर पाए गए फंगस में पेनीसिलियम, क्लेडोस्पोरियम, फ्यूजेरियम, एस्परजिलस और ट्राइकोडर्मा शामिल हैं. नोट कॉटन पेपर से बने होते हैं जो नमी को सोखते हैं और बैक्टीरिया तथा फंगस के पनपने का कारण बनते हैं.