एयर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की जांच की है और बताया है कि इनमें कोई समस्या नहीं पाई गई है. AAIB की रिपोर्ट में कहा गया कि क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट के दोनों इंजन के फ्यूल कटऑफ स्विच टेक ऑफ के बाद बंद हो गए थे. एयर इंडिया ने DGCA के निर्देशों का पालन करते हुए अपने सभी बोइंग 787-8 विमानों में थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल को अपडेट किया है, जिसमें FCS शामिल है.