यमन में भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी की सजा सुनाई गई है, जिसके खिलाफ अंतिम प्रयास किए जा रहे हैं. सूफी नेता कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार की पहल पर यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी के परिवार से बातचीत शुरू हुई है. निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप लगा था, जिस केस में यमन की अदालत ने 2020 में फांसी दी थी.