विपिन और उसके परिवारवाले 36 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर निक्की को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. विपिन ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. निक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई. निक्की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. निक्की के पति को गिरफ्तार कर लिया है.