NIA ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर 1597 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान से जुड़े षड्यंत्र का खुलासा किया है. 22 अप्रैल 2025 को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. NIA ने 237 दिन की जांच के बाद चार्जशीट जमा की है. जांच में 7 आरोपितों के नाम सामने आए हैं, जिनमें 4 पाकिस्तानी आतंकवादी और 3 स्थानीय ओवर ग्राउंड वर्कर हैं.