राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस में आईएसआईएस से जुड़े रिजवान अली उर्फ अबू सलमा को गिरफ्तार किया है, जिस पर तीन लाख रुपये का इनाम था। रिजवान अली ने देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी ठिकानों के लिए जगहों की रेकी की और फायरिंग तथा आईईडी बनाने की ट्रेनिंग ली थी। इस मामले में अब तक कुल ग्यारह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनके खिलाफ एनआईए ने विभिन्न गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।