दिल्ली में नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. गोवा पुलिस हाई अलर्ट पर है और तटीय इलाकों तथा पार्टी जोन में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हैं. लखनऊ और पटना में ट्रैफिक उल्लंघन, रैश ड्राइविंग और नशे में ड्राइविंग पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की जा रही है.