वित्त मंत्री संसद में 2 विधेयक पेश करेंगी. इससे तंबाकू पर GST 28% से 40% हो जाएगा लेकिन कुल टैक्स वही रहेगा. उपभोक्ता की जेब पर कोई तत्काल असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इन विधेयकों से अभी MRP नहीं बढ़ेगी. नया सेस स्वास्थ्य योजनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खर्च होगा. पहले राज्यों को जाता था अब केंद्र होगा मजबूत.