दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हुई। दुर्घटना के समय विमान नेगेटिव जी टर्न ले रहा था और नीचे की ओर तेजी से गिरा. हादसे की वीडियो फुटेज में विमान के आग के गोले में बदलने और काले धुएं का दृश्य देखा गया.