नई दिल्ली में दुर्गा पुरी चौक के जैन मंदिर से चोरी हुए कलश के मामले में दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है चोरी की घटना 11 अक्टूबर को सामने आई थी, जब मंदिर की छत से कलश चोरी हो गया था महिला कबाड़ी सुंदर नगरी से पकड़ी गई, जिसके पास से चोरी किए गए कलश के कुछ हिस्से बरामद हुए