प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में नेपाल को भारत का करीबी मित्र और साझा इतिहास वाला देश बताया है. नेपाल की अंतरिम PM सुशीला कार्की के पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से बधाई दी. उन्होंने कहा कि नेपाल की पहली महिला PM के रूप में सुशीला जी का आना, महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण है.