NDTV वर्ल्ड समिट 17-18 अक्टूबर को होगी. ये दुर्लभ अवसर होगा, जब दो मौजूदा और दो पूर्व पीएम एक मंच पर होंगे PM मोदी, श्रीलंकाई पीएम हरिनी अमरसूर्या, पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई PM टोनी एबॉट आएंगे कई अन्य प्रभावशाली नेता, कारोबारी, इनोवेटर्स, सांस्कृतिक हस्तियां, नैतिक विचारक भी संवाद का हिस्सा बनेंगे