नितिन मित्तल 'ऑल-इन ऑन एआई.' किताब के सह-लेखक हैं, जो वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक बेस्टसेलर किताब है. नितिन मित्तल NDTV World Summit 2025 में के पहले दिन 'द लास्ट जॉब? एआई ऐंड द फ्यूचर ऑफ द वर्क' पर चर्चा करेंगे. NDTV World Summit 2025 का आयोजन 17 से 18 अक्टूबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा.