भारत ने ग्लोबल साउथ के देशों के साथ साझेदारी और सम्मान की भावना से भरोसा हासिल कर वैश्विक मंचों पर अपनी भूमिका मजबूत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं में पांच देशों की संसदों को संबोधित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया और भारत की वैश्विक छवि बढ़ी है. चीन की कर्ज आधारित दबाव नीति के विपरीत भारत ने बिना शर्त मदद और दोस्ती निभाकर ग्लोबल साउथ के देशों का भरोसा जीता है.