लोकसभा में राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत की जिंदगी बदलने का बिहार चुनाव में दावा किया है. राहुल गांधी ने रामचेत को जूते सिलने की मशीन दी थी जिससे उनके व्यवसाय में वृद्धि होने का दावा किया गया. रामचेत वर्तमान में बीमार हैं और उनकी दुकान पर दो कर्मचारी ही काम कर रहे हैं, दस कर्मचारी का दावा गलत है.