NDTV कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि क्या बीजेपी को महिला अध्यक्ष मिलेगी. क्या आप (निर्मला) बीजेपी की नई महिला अध्यक्ष बनना चाहेंगी? इस पर सीतारमण ने दिलचस्प जवाब दिया. निर्मला ने कहा कि बीजेपी का अध्यक्ष जो कोई भी बने, चाहे आदमी हो या औरत, हम उनके अंडर काम करेंगे.