उत्तरकाशी के धराली की तबाही के वक्त मुखवा गांव के सूर्य प्रकाश ने वीडियो बनाया और लोगों को आगाह भी किया था. घटना के समय दोनों गांवों में मेला चल रहा था और ढोल की आवाज के कारण सीटी की आवाज सुनाई नहीं दी थी. स्थानीय लोग का मानना है कि श्रीकंठ पर्वत के ग्लेशियर के पिघलने से भारी मलबा आया और तबाही हुई.