आकाश प्राइम का लद्दाख में सफल परीक्षण हुआ है, जो 15 हजार फीट की ऊंचाई पर भी दुश्मन के हवाई हमलों को सटीकता से रोक सकता है. आकाश प्राइम में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर लगा है, जो किसी भी मौसम और इलाके में दुश्मन के हमलों को हवा में नाकाम कर सकता है. आकाश प्राइम ने हवा में दो तेजी से उड़ते हुए लक्ष्यों पर सीधी मार कर यह बता दिया कि इस ऊंचाई पर भी दुश्मन के हमलों को वो हवा में ही नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम है.