नवीन चिचकर को NCB ने विदेश से प्रत्यर्पित कर भारत में कोकेन ड्रग्स नेटवर्क मामले में गिरफ्तार किया जांच में सामने आया है कि नवीन का मनी ट्रेल हवाला नेटवर्क और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से चलाया जाता था नवीन के पार्टनर्स में यूएस नेशनल कासिम और अली शामिल हैं जो दुनिया के बड़े कोकेन सप्लायर माने जाते हैं