NDTV Creators मंच समकालीन भारत की रचनात्मकता को समझने का प्रमुख माध्यम है. यह आयोजन विभिन्न रचनात्मक आवाजों का संगम प्रस्तुत करता है. प्रतिष्ठित लेखक और कलाकार जैसे जावेद अख्तर और चेतन भगत यहां उपस्थित होंगे. मंच पर सिनेमा और साहित्य के बीच रचनात्मक संवाद स्थापित होगा.