NDTV Creators मंच पर पूर्व राजनियिक डीपी श्रीवास्तव ने टू-नेशन थ्योरी पर चर्चा की. उन्होंने पाकिस्तान के 'नजरिया-ए-पाकिस्तान' विचारधारा का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इस विचारधारा को जन्म मोहम्मद अली जिन्ना, इकबाल और सैयद अहमद ने दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि सर सैयद अहमद ने 1857 की लड़ाई को बगावत कहा था.