एनसीबी रांची ने 48.6 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज करवाई, जिसे SAFEMA की कम्पिटेंट अथॉरिटी ने भी पुष्टि की है 8 अगस्त 2024 को हेसमी टोल प्लाजा पर 4,317 किलो से अधिक पोपी स्ट्रॉ बरामद किया जो खूंटी से राजस्थान जा रहा था इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें मास्टरमाइंड मोहम्मद इमरान आलम भी शामिल है