नक्सली संगठनों ने स्वीकार किया है कि पिछले एक साल में सुरक्षाबलों के हाथों 357 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें 136 महिला नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त मुहिम से नक्सली कमजोर हुए हैं, कई सरेंडर कर रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं. मारे गए नक्सलियों में चार केंद्रीय कमेटी सदस्य और पंद्रह राज्य कमेटी के सदस्य शामिल हैं, जो संगठन के लिए बड़ा नुकसान है.