एयर इंडिया ने नवरात्रि के दौरान यात्रियों के लिए नौ दिन तक स्पेशल फलाहारी थाली सेवा शुरू की है. यह स्पेशल थाली यात्रियों को 30 सितंबर तक उपलब्ध होगी और व्रत के अनुसार बनाई गई है. थाली में साबूदाना खिचड़ी, शाही आलू, सिंघाड़े की पूरी, मलाई पनीर टिक्का समेत कई फलाहारी व्यंजन शामिल हैं.