आंचल अपनी प्रेमी सक्षम की तस्वीर को बार-बार साफ करती है और गहरे दुख में डूबी है सक्षम की हत्या उसके भाई-बाप ने जाति के आधार पर प्रेम के कारण की थी, जिससे परिवार में विवाद हुआ आंचल को अपने प्यार के लिए मिली सजा और परिवार के खिलाफ साजिश ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है