प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार नामीबिया के प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेल्वित्शिया मिराबिलिस के नाम पर है, जो लचीलेपन और स्थायी भावना का प्रतीक माना जाता है.