नक्का इंद्रय्या ने अपने जीवनकाल में खुद की कब्र बनवा ली थी ताकि बच्चों को अंतिम संस्कार में बोझ न उठाना पड़े. तेलंगाना के रहने वाले इंद्रय्या का 11 जनवरी को निधन हुआ. उन्हें उनकी खुदवाई कब्र में ही दफनाया गया इंद्रय्या ने अपनी पत्नी की कब्र के पास जीवन और मृत्यु के सत्य को दर्शाने वाला संदेश लिखी पट्टिका भी लगवाई थी.