नागा विद्रोही नेता थुइंगालेंग मुइवा 50 साल बाद मणिपुर के उखरुल जिले के अपने पैतृक गांव सोमदल लौटे हैं मुइवा एनएससीएन-आईएम के महासचिव और इसाक-मुइवा गुट के प्रधानमंत्री हैं, जो नागा शांति प्रक्रिया में सक्रिय हैं एनएससीएन-आईएम ने 1997 में नई दिल्ली के साथ युद्धविराम किया और 2015 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे