लाव्ह वा कलाम: एम एफ हुसैन नामक संग्रहालय दोहा में 28 नवंबर को कतर फाउंडेशन द्वारा खोला जाएगा यह संग्रहालय एम एफ हुसैन की 1950 से 2011 तक की कलात्मक यात्रा और दर्शन को समर्पित होगा संग्रहालय में पेंटिंग, फिल्म, टेपेस्ट्री, फोटोग्राफी, कविता, मल्टीमीडिया के माध्यम से उनकी कला प्रदर्शित होगी