मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में सोमवार सुबह से बारिश और तेज हवाओं के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है, उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.