यह मामला 2006 का है, जब मुंबई की लोकल ट्रेनों में 11 मिनट के अंदर सात अलग-अलग जगहों पर सीरियल बम धमाके हुए थे. बम विस्फोटों के कारण वेस्टर्न रेलवे पूरी तरह बंद हो गई थी और सड़क यातायात भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था. इन धमाकों में 189 लोगों की जान चली गई थी और 827 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था.