कोहिमा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, आइजोल, गंगटोक, ईटानगर और मुंबई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर माने गए हैं. पटना, जयपुर, फरीदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, श्रीनगर रांची महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान पर हैं सर्वेक्षण में दस में छह महिलाओं ने अपने शहर में सुरक्षा महसूस की, जबकि 40 प्रतिशत ने असुरक्षित बताया.