इज़रायली कॉन्सुलेट जनरल यानिव रेवाच ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी थी. रेवाच ने आरएसएस की युवा पीढ़ी को जड़ों और विरासत से जोड़ने वाली गतिविधियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि RSS और इज़रायल के ज़ायोनी आंदोलन में युवाओं को जोड़ने और मूल्यों की स्थापना में समानताएं हैं.