मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने 2 दिन में विदेशी ड्रग, जंगली जानवरों और कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्करी पकड़ी बैंकॉक से आए यात्री के बैग में 1.964 किलो हाइड्रोपोनिक वीड मिला जिसकी कीमत लगभग 1.96 करोड़ रुपये थी एक यात्री के बैग से 19 इगुआना, 10 ऑरेंज बीयर्ड ड्रैगन सहित कई जिंदा और मृत विदेशी वन्यजीव बरामद हुए