मध्य प्रदेश में संदिग्ध कफ सिरप पीने से अब तक बीस बच्चों की मौत हो चुकी है और सात बच्चे गंभीर हालत में हैं तमिलनाडु की लैब ने जहरीला सिरप चंद घंटों में पहचाना जबकि मध्य प्रदेश में सैंपल डाक से तीन दिन बाद पहुंचे राज्य सरकार ने रिपोर्ट के बिना सार्वजनिक रूप से सिरप को सुरक्षित घोषित कर दिया था जो बाद में घातक साबित हुआ