पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने आपदा प्रभावित गावों का दौरा कर राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता के चेक दिए और पुनर्निर्माण का वादा करते हुए मदद का भरोसा दिलाया. जिला प्रशासन को पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार सेवाएं शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.