डीआरडीओ के वीआरडीई ने माउंटेड गन सिस्टम को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है. भारतीय सेना को कम से 700 से 800 माउंटेड गन की जरूरत है. यह गन 155 मिमी कैलिबर की है और 45 किमी की रेंज में 6 राउंड फायर कर सकती है. इस सिस्टम को सियाचिन से लेकर राजस्थान तक के मुश्किल इलाकों में आसानी से तैनात किया जा सकता है.