संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें आयोजित की जाएंगी और 12 से 18 अगस्त तक अवकाश रहेगा. इस सत्र में सरकार सात नए बिल प्रस्तुत करेगी, जिनमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल प्रमुख हैं. मणिपुर जीएसटी संशोधन, जनविश्वास संशोधन, भारतीय प्रबंधन संस्थान संशोधन और कराधान कानून संशोधन बिल भी इस सत्र में पेश किए जाएंगे.