उत्तराखंड, हिमाचल सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हुआ है, कई स्थानों पर सड़कें बंद हो गई हैं. हिमाचल में मानसून के दौरान भारी बारिश से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 740 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी, मध्य, पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.